Movie: Anupama
Year: 1966
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Hemant Kumar
Lyrics: Kaifi Azmi
Singers: Lata Mangeshkar
कुछ दिल ने कहा
कुछ भी नहीं
कुछ दिल ने सुना
कुछ भी नहीं
ऐसी भी बातें होती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
कुछ दिल ने कहा
कुछ भी नहीं
लेता है दिल अंगडाईयाँ
इस दिल को समझाए कोई
अरमां ना आँखें खोल दें
रुसवा ना हो जाए कोई
पलकों की ठंडी सेज पैर
सपनो की परियां सोती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
कुछ दिल ने कहा
कुछ भी नहीं
दिल की तसल्ली के लिए
झूठी चमक झूठा निखा
जीवन तो सुना ही रहा
सब समझे आयी हैं बहार
कलियों से कोई पूछता
हंसती हैं वो या रोती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
कुछ दिल ने कहा
कुछ भी नहीं
कुछ दिल ने सुना
कुछ भी नहीं