Year: 2023
Director: Karan Johar
Music: Pritam, Madan Mohan
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Singers: Arijit Singh, Jonita Gandhi, Ranveer Singh
कांट टेक माय आईज ऑफ़ यू
प्रीटी लेडी, प्रीटी लेडी, प्रीटी लेडी
रायबरेली में तू बीच बज़ारी जब हुस्न दिखाने जाएगी
होश उड़ाने वाली शोख नज़र के जो पेंच लड़ाने जाएगी
प्रीटी लेडी, प्रीटी लेडी, प्रीटी लेडी
रायबरेली में तू बीच बज़ारी जब हुस्न दिखाने जाएगी
होश उड़ाने वाली शोख नज़र के जो पेंच लड़ाने जाएगी
अरे पेहेन के इतना ज़ेवर गेहना
तेज़ हवा से बच के रेहना
गिर जाए तो फिर ना केहना
झुमका गिरा रे
हाय झुमका ओए झुमका
हाय झुमका झुमका
व्हॉट झुमका?
व्हॉट झुमका?
व्हॉट झुमका?
आए हाय हाय
व्हॉट झुमका?
प्रीटी लेडी, प्रीटी लेडी, प्रीटी लेडी
शकल से जितना नेक है तू, कसम से उतना फेक है तू
पड़ गया क्यों गले, दुमछल्ले की तरह
हाय चिपक के सेलो-टेप जैसा लगा हुआ है चेप जैसा
ना किसी काम का निठल्ले की तरह
बस ढूंढ़ रहा है मौका, खुल के मारेगा चौका
बाय चांस किसी लड़की का जहां झुमका गिरा रे
व्हॉट झुमका?
व्हॉट झुमका?
व्हॉट झुमका?
आए हाय हाय
आए हाय हाय
आए हाये हाये डेली छोड़ के मैं सारे काम काज करूं
तेरे हुस्न के ईगो का मसाज करूं
तेरा झुमका जो खोया गलती है तेरी और ठाने जाके एफाईआर मैं लॉज करूं
जानती है कि मैं तुझपे फिदा हूँ
तू ये जानती है
तेरी आत्मा को मिलती ही शांति है
मुझे ऐसे काम पे लगा के बस ढूंढता ही रहूं तेरा झुमका
अरे पेहन के इतना ज़ेवर गेहना
तेज़ हवा से बच के रेहना
गिर जाए तो फिर ना केहना
झुमका गिरा रे
झुमका गिरा, झुमका गिरा
झुमका झुमका झुमका झुमका
गिरा गिरा गिरा गिरा गिरा
गिरा रे झुमका
व्हॉट झुमका?
व्हॉट झुमका?
व्हॉट झुमका?
झुमका गिरा, झुमका गिरा
झुमका गिरा आए हाय हाय
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में (व्हॉट झुमका?)
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में (व्हॉट झुमका?)
झुमका गिरा, झुमका गिरा
झुमका गिरा आए हाय हाय
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे
व्हॉट झुमका?