Year: 2023
Director: Karan Johar
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Singers: Arijit Singh, Shreya Goshal
वे कमलेया, मेरे नादान दिल
वे कमलेया, वे कमलेया
वे कमलेया, मेरे नादान दिल
दो नैनों के पेचीदा सौ गलियाँ रे
इनमें खो कर तू मिलता है कहाँ
तुझको अम्बर से पिंजरे ज़्यादा प्यारे
उड़जा केहने से सुनता भी तू है कहाँ
गल सुणले आ
गल सुणले आ
वे कमलेया, मेरे नादान दिल
वे कमलेया, वे कमलेया
वे कमलेया, मेरे नादान दिल
नादान दिल
जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर इक बार कर
कमलेया वे कमलेया
मनमर्ज़ी कर के देख ले
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया वे कमलेया
तुझपे खुद से ज्यादा यार की चलती है
इश्क़ है ये तेरा या तेरी गलती है
गर सवाब है तो क्यूँ सज़ा मिलती है
दिल्लगी इक तेरी आज कल परसों की
नींद ले जाती है लूट के बरसों की
मान ले कभी तो बात खुदगर्ज़ों की
जिनपे चल के मंजिल मिलनी आसान हो
वैसे रस्ते तू चुनता है कहां हो हो
कसती है दुनिया कस ले फ़िक्रे ताने
उंगली पे आखिर गिनता भी तू है कहाँ
मर्ज़ी तेरी जी भर ले आ
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेया, वे कमलेया
वे कमलेया, मेरे नादान दिल
जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर इक बार कर
कमलेया वे कमलेया
मनमर्ज़ी कर के देख ले
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया वे कमलेया
जा करना है तो प्यार कर
ज़िद पूरी फिर इक बार कर
कमलेया वे कमलेया
मनमर्ज़ी कर के देख ले
बदले में सब कुछ हार कर
कमलेया वे कमलेया