Year: 2023
Director: Karan Johar
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Singers: Shahid Mallya
बन्नो से बने की मिलने की जो रुत लायी रे
शेहनाई यूँ गूंजी सबकी आँखें भर आयी रे
शेहनाई यूँ गूंजी सबकी आँखें भर आयी रे
सलमा सितारों वाली शगनांदि शब आयी रे
बन्नो से बने की मिलने की जो रुत लायी रे
शेहनाई यूँ गूंजी सबकी आँखें भर आयी रे
शेहनाई यूँ गूंजी सबकी आँखें भर आयी रे
हो सोलाह बरस के दो कदम
चौखट के बाहर क्या गए
तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
हाय बन्नो परदेसिया के देस के
चौबारे तुझको भा गए
तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
ले रहे सौ बलाएँ तेरी
माई बाबुल का घर बार है
हो गेंदा गुलाबों से सजी
डोली तेरी तैयार है
झूलों के मौसम वो तेरे
हमसे रोके भी रोके ना गए
तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
नी तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
सलमा सितारों वाली शगनांदि शब आयी रे
बन्नो से बने की मिलने की जो रुत लायी रे
शेहनाई यूँ गूंजी सबकी आँखें भर आयी रे
शेहनाई यूँ गूंजी सबकी आँखें भर आयी रे
अलविदा मुंडेरों को जब तू केह के जाएगी
रौनक हवेली की संग लेके जाएगी
कोयलें सुबह किसको नींद से जगाएंगी
धूप आंगने में अब से किस से मिलने आएंगी
खुल के कभी जो न कहा
करते हम आज स्वीकार हैं
अपने भैया से केहना ना कभी
हमको तुझसे ज्यादा प्यार है
हाथों में चूड़े सज गए
तेरी गुड़िया खिलौने कहाँ गए
तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
हो सोलह बरस के दो कदम
चौखट के बाहर क्या गए
तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
नी तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
नी तेरी कुड़मायी के दिन आ गए
सलमा सितारों वाली शगनांदि शब आयी रे
बन्नो से बने की मिलने की जो रुत लायी रे
शेहनाई यूँ गूंजी सबकी आँखें भर आयी रे
शेहनाई यूँ गूंजी सबकी आँखें भर आयी रे