Year: 1973
Director: Bhappi Sonie
Music: R.D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Asha Bhosle
हाय बिछुवा डंस गयो रे
हाय बिछुवा डंस गयो रे
मीठी मीठी होने लगी मेरे तन मन में जलन
हा मीठी मीठी होने लगी मेरे तन मन में जलन
मुझको बचाले मेरे साजन
चल दिख कर तू कोई जतन
हाय मेरी माँ, मेरी माँ
हाय मेरी माँ
हा हा हा बिछुवा डंस गयो रे
मैं तो युहीं बानी दीवानी
तूने मेरी कदर नहीं की
कभी भूले से दिल जानी
तूने मेरी खबर नहीं ली
नस नस में सजन
हुई ऐसी चुभन, लगी ऐसी लगन, टूटे मेरा बदन
में मर गयी दर्द से
ये मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुवा डंस गयो रे
हाय बिछुवा डंस गयो रे
मीठी मीठी होने लगी मेरे तन मन में जलन
मुझको बचाले मेरे सजन
चल दिख कर तू कोई जतन
हाय मेरी माँ, मेरी माँ
हाय मेरी माँ, मेरी माँ
ना तु मारा ना ज़िंदा छोडा दर्द ऐसा लगाया है
प्यार तेरे पे थोड़ा थोड़ा मुझे गुस्सा भी आया है
अरे वो बेवफा आँखे ना चुरा
कर कोइ दुवा या कोई दवा
पछतायेगा बाद में
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुवा डंस गयो रे
हाय बिछुवा डंस गयो रे
मीठी मीठी होने लगी मेरे तन मन में जलन
मुझको बचाले मेरे सजन
चल दिख कर तू कोई जतन
हाय मेरी माँ, हाय मेरी माँ
हाय मेरी माँ, हाय मेरी माँ
हाय बिछुवा डंस गयो रे
हाय बिछुवा डंस गयो रे