Year: 1994
Director: Kuku Kohli
Music: Anand-Milind
Lyrics:
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
तोबा खुदा खेर करे खूब हे करिश्मा, खूब हे करिश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा
अरे गोरे गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा
तोबा खुदा खेर करे खूब हे करिश्मा, खूब है करिश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
देखो इसको गौर से, लड़की है के हूर है
जादू इस के रुप में, ये कितनी मगरुर है
देखो इसको गौर से, लड़की है के हूर है
जादू इस के रुप में, ये कितनी मगरुर है
देखो जब देखो इसे दिल धड़के
तड़पती जवानी दाईं अंख फड़के
देखो जब देखो इसे दिल धड़के
तड़पती जवानी दाईं अंख फड़के
तोबा खुदा खेर करे खूब हे करिश्मा, खूब है करिश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा
आदत अपनी छोड़ दे केहना मेरा मान ले
जाने मैं क्या चीज हूं तू मुझको पेहचान ले
आदत अपनी छोड़ दे केहना मेरा मान ले
जाने मैं क्या चीज हूं तू मुझको पेहचान ले
जा रे जा अनाड़ी ऐसी बातें ना बना
जानू मैं तो जानू तेरी मर्जी है क्या
जा रे जा अनाड़ी ऐसी बातें ना बना
जानू मैं तो जानू तेरी मर्जी है क्या
तूने मेरी जान, मेरा देखा ना करिश्मा, देखा ना करिश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
ओये गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
तोबा खुदा खैर करे खूब हे करिश्मा, खूब है करिश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा