Year: 2016
Director: Ali Abbas Zafar
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Irsha Kamil
Singers: Papon
ना मिलना भी बहोत ज़रूरी होता है
दम दम, दम दम तू मेरा
दम दम, दम दम मेरा हर
दम दम, दम दम तू मेरा
दम दम, दम दम मेरा हर
दम दम, दम दम
दम दम, दम दम
दम दम, दम दम
तू बात करे या ना मुझसे
चाहे आँखों का पैगाम ना ले
पर ये मत केहना अरे ओ पगले
मुझे देखना तू, मेरा नाम ना ले
तुझसे मेरा दीन धरम है
मुझसे तेरी खुदाई
तुझसे मेरा दीन धरम है
मुझसे तेरी खुदाई
तू बोले तो बण जाऊं मैं बुल्लेशा सौदायी
मैं भी नाचूं
मैं भी नाचूं मनाऊं सोणे यार तो चलूँ मैं तेरी राह बुल्लेया
मैं भी नाचूं रिझाऊं सोणे यार तो करूँ ना परवाह बुल्लेया
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम तू
मेरा मेहरम तू मरहम तू
मेरा दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम तू
माना अपना इश्क़ अधूरा
दिल ना इस्पे शर्मिंदा है
पूरा होके ख़तम हुआ सब
जो है आधा वो ही ज़िंदा है
हो बैठी रेहती है उमीदें
तेरे घर की दहलीज़ों पे
जिसकी ना परवाज़ ख़तम हो
दिल ये मेरा वही परिंदा है
बक्शे तू जो प्यार से मुझको
तो हो मेरी रिहाई
बक्शे तू जो प्यार से मुझको
तो हो मेरी रिहाई
तू बोले तो बण जाऊं मैं बुल्लेशा सौदायी
मैं भी नाचूं
मैं भी नाचूं मनाऊं सोणे यार तो चलूँ मैं तेरी राह बुल्लेया
मैं भी नाचूं रिझाऊं सोणे यार तो करूँ ना परवाह बुल्लेया
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम तू
तू याद करे या ना मुझको
मेरे जीने में अंदाज़ तेरा
सर आँखों पर है तेरी नाराज़ी
मेरी हार में है कोई राज़ तेरा
शायद मेरी जान का सदका मांगे तेरी जुदाई
शायद मेरी जान का सदका मांगे तेरी जुदाई
तू बोले तो बण जाऊं मैं बुल्लेशा सौदाई
मैं भी नाचूं
मैं भी नाचूं मनाऊं सोणे यार तो चलूँ मैं तेरी राह बुल्लेया
मैं भी नाचूं रिझाऊं सोणे यार तो करूँ ना परवाह बुल्लेया
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम तू
मेरा मेहरम तू मरहम तू
मेरा दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम तू
कुछ रिश्तों का नमक की दूरी होता है
ना मिलना भी बहोत ज़रूरी होता है